दिल्ली में थैलेसीमिक बच्चों के लिये ब्लड की बहुत दिक्कत हो रही है। इन बच्चों की ज़िन्दगी आप और हम जैसे लोगों द्वारा डोनेट किये हुवे ब्लड से ही चलती है।
स्पष्ट शब्दों में कहूँ, तो आपके द्वारा डोनेट क्या एक यूनिट ब्लड एक थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को लगभग 15-21 दिन की ज़िन्दगी और दे देता है। और उन 15 दिनों के बाद उस बच्चे को फिर किसी डोनर के लिये ताकना पड़ता है। इसके अलावा उनके पास कोई चारा ही नहीं है।
इसीलिए प्लीज़, मेरी आप सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इनके लिये रक्त्तदान ज़रूर करें।
इसी वक़्त हमें लगभग हर ब्लड ग्रुप के 4-4 डोनर्स चाहियें। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इन बच्चों को आपका इंतज़ार है। आपके परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों में कोई भी ब्लड देने योग्य है तो कृप्या उन तक हमारी प्रार्थना पहुंचायें। आपका कोई भी ब्लड ग्रुप हो, हमें उसकी ज़रूरत है।
मदन चावला
+91 9811089975