जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा देश इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हैं! वही हॉस्पिटल में रक्त का अभाव होने के कारण रोगी जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं और दर्दनाक मौत मर रहे हैं !ऐसे में कुछ दयावान भगवान के रूप मैं लोगों की जान बचा रह रहे !इन सभी की जितनी प्रसंशा की जाए बहुत कम है! आप सभी भी किसी की जिंदगी बचा सकते हैं रक्तदान करके एवं करवा करके आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है की आगे आए और जरूरतमंद को रक्तदान कर के उसकी जिंदगी बचाएं !
🩸
रक्तदान महादान! हम भी इस प्रयास में अग्रसर कोशिश करते रहते हैं! हमें आपका साथ चाहिए ! आइए हम सब साथ मिलकर किसी की जान बचाऐं और मानवता का दायित्व निभाएं रक्तदान करें और करवाएं! हमारा एक और रक्तदान शिविर लग रहा है।
🩸🩸🩸
दिनांक 31 मई 2020 दिन रविवार समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक स्थान पुरुषार्थी हरि मंदिर ,आउट्राम लाईन, ,नजदीक राजन बाबू टीवी हॉस्पिटल किंग्सवे कैंप दिल्ली 110009
अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए एवं रक्तदान करने के लिए संपर्क करें:-
धीरज कक्कड जी – 9312276739, 8178992610
अतुल वर्मा – 9582345102, 9212025102
प्रताप सिंह गुरु जी – 9891939319, 8700110048