राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
शाहदरा जिला
💐”रक्तदान शिविर”💐
वर्तमान में कोविद-19 की महामारी के कारण पूरा देश lockdown की स्थिति में है, जिसके चलते अधिकांश गतिविधियाँ स्थगित कर दी गईं हैं। परिणाम स्वरूप अस्पतालों में रक्त की उपलब्धता में कमी हो गयी है।
‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ देश में आपदा की स्थिति में हमेशा ही समाज की सेवा के लिए आगे रहता है। ऐसी परिस्थिति में, शाहदरा जिला द्वारा “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया जा रहा है।
विस्तृत जानकारी इस तरह से है-
दिनांक: रविवार, 17 मई, 2020 समय : प्रातः 9 बजे से दोप. 2 बजे तक स्थान : आयुषम, CA बिल्डिंग के पीछे, विश्वास नगर इंस्टिट्यूशनल एरिया।
आपसे अपील है कि समाज के लिए ‘रक्तदान’ कर अपना सहयोग करने की कृपा करें।
-मयंक शेखर, शाहदरा जिला join rss प्रमुख 9811025848